राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क कर रहें है। क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहले दौर का जनसंपर्क अभियान पूरा करने के बाद दूसरे चरण में फिर से विभिन्न विधानसभा के बचे हुए ग्रामों में जनसंपर्क कर रहें हैं। अपने दूसरे चरण में कल दिनांक 13 अप्रैल को खुज़्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया इलाके के ग्रामों का जनसम्पर्क करेंगे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी सुबह 10 बजे ग्राम साल्हेटोला से अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ करेंगे फिर वे केसोटोला, कल्लूबंजारी, टिपानगढ़, घोटिया, आलीवार, कोलिहा लमती, पठानढोंड़गी, बेलरगोंदी, गहीराभेड़ी, शिकारी महका, कोर्रामटोला, जरहा महका, झीथराटोला, शिकारीटोला, महराजपुर, रामपुर, लालूटोला होते हुए डुमरडीह में अपने अभियान का समापन करेंगे।
