राजनांदगांव। नगर में शहर के हृदय स्थल रेलवे स्टेशन के समीप स्थित वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़ाकू विमान “राफेल” का मॉडल बनाया गया है। उक्त मॉडल को किसी प्रदर्शनी में इनाम जितने के की नहीं बल्कि बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी में अधिक से अधिक प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से स्वयं संस्था प्राचार्य अजीत स्कॉट द्वारा बनाया गया है। आकर्षक एवं हुबहू राफेल को वाटरफ्रूफ के साथ जगमग लाइट से सुसज्जित किया गया है। इसे प्रार्थना स्थल पर जमीन से लगभग 12 फीट उपर स्थापित किया गया है। संस्था प्राचार्य अजीत स्कॉट ने बताया कि उनकी संस्था को सीबीएसई द्वारा हाईब्रीड लर्निंग हेतु चुना गया है। विशेष रूप से कक्षा पांचवीं तथा आठवीं के बच्चों की शिक्षा का राष्ट्रीय स्तर पर आंकलन किया जाएगा। सेंट्रल बोर्ड की दूरगामी एवं महत्वाकांक्षी योजना “सफल” एसेसमेंट के तहत बच्चों के भविष्य का निर्माण करेगी। श्री स्कॉट ने बताया कि विशेष योजना के तहत कक्षा आठवीं में प्रवेश प्रारंभ है। बच्चों को सेंट्रल बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार प्रशिक्षित शिक्षक लैपटॉप आदि सुविधा सहित शिक्षा प्रदान करेंगे। इसे हाईब्रीड लर्निंग का नाम दिया गया है। राफेल को लेकर प्राचार्य श्री स्कॉट का कहना है कि इन दिनों बच्चों की रुचि साइंस मॉडल के प्रति नकारात्मक दिखाई पड़ रही है। बच्चों को इस मॉडल की खूबियां बताते हुए साइंस एग्जीबिशन के प्रति उत्साह का संचार किया जा सकता है। मॉडल को बनाने में स्कूल के लैब असिस्टेंट विनोद पाटले तथा कारपेंटर अशोक वर्मा का सहयोग भी प्राचार्य को सकारात्मक रूप से प्राप्त हुआ है।
