नाबालिगों का अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अपने दोस्तों को शेयर करें :

डोंगरगढ़। सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों का अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। यह कार्रवाई सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी, नई दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप के आधार पर की गई।

थाना डोंगरगढ़ को मिली सायबर टीप की जांच में पता चला कि वार्ड क्रमांक 15, बुधवारी पारा निवासी शिव कुमार सिन्हा (28) अपने फेसबुक अकाउंट से नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर रहा था। मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 253/2024 धारा 67(बी) आईटी एक्ट और बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

कायमी के बाद से फरार आरोपी को 13 अगस्त 2025 को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि नाबालिगों का अश्लील सामग्री बनाना, अपलोड करना या देखना गंभीर कानूनी अपराध है और इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपने दोस्तों को शेयर करें :