राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला में दिनांक 22 मार्च, दिन-शुक्रवार आईक्यूएसी आंतरिक गुणवत्ता अश्वासन प्रकोष्ठ के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस समिति के द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। व्याख्यान हेतु मुख्य विषय के रूप में आगामी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने हेतु उचित मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया गया तथा अतिथियों के व्याख्यान हेतु छग की प्रतिष्ठित संस्थान उड़ान आईएएस एडमिनिस्ट्रेटिव एकेडमी, रायपुर से अतिथि के रुप में व्याख्यान हेतु खिलेश्वर रक्सेल (प्रधान संपादक, उड़ान पब्लिकेशन रायपुर), दिनेश साहू (असिस्टेंट डायरेक्टर उड़ान आईएएस एडमिनिस्ट्रऊेटिव एकेडमी, राजनांदगांव), देवेन्द्र देवांगन (शिक्षक) एवं सुश्री मिनाक्षी चंद्राकर (शिक्षक) सभी का सम्मान किया गया। तत्पश्चात खिलेश्वर रक्सेल व दिनेश साहू के द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी करने हेतु मार्गदर्शन दिया एवं सफलता हेतु मूल मंत्र दिये। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में व आईक्यूएसी प्रभारी श्रीमती सुरवी भट्टाचार्य कैरियर गाइडेस समिति के संयोजक श्रीमती रेणुका साहू एवं समस्त शिक्षकगण व बीएड व डीएलएड के सभी प्रशिक्षणार्थी की उपस्थित में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।