डोंगरगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 16-17 अगस्त को होने वाले पारंपरिक गोविन्दा उत्सव को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम एम. भार्गव, एसडीएम अभिषेक तिवारी, एसडीओपी आशीष कुंजाम और थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह सहित गोविन्दा उत्सव समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में उत्सव को धूमधाम और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। अधिकारियों ने बिना किसी विवाद, हुड़दंग और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाए, सभी धर्मों के सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर दही हांडी प्रतियोगिता में पोल और रस्सी की सुरक्षित व्यवस्था करने तथा कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि गांव से लेकर शहर तक चप्पे-चप्पे पर निगरानी रहेगी और माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डोंगरगढ़ का गोविन्दा उत्सव सैकड़ों वर्षों से परंपरागत रूप से मनाया जाता है, जिसे देखने आसपास के इलाकों और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।