राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन भरने के बाद आज अपने क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार में जुट गए। मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे कवर्धा-बोड़ला के दो दर्जन से अधिक गांव में पहुंचकर मतदाताओं के बीच अपनी बाते रखी। इस दौरान वे कवर्धा के खैरबना, खुर्सीपार, जेताटोला, सुकवापारा, मंडलाटोला आदि गांव पहुंचे, जहां पर बड़ी संख्या में माताएं एवं बहनें उपस्थित थी। महिला शक्ति की बड़ी संख्या को देखकर संतोष पांडे ने अपने उद्बबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को श्री मोदी ने ही पहचाना और पूरे देश में महिलाओं को समानता दिलाने वाली नीतियां बनाई। आज देश भर में माता-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर प्रदान किया गया। साथ ही महतारी वंदन योजना में प्रति माह एक हजार रूपए खाते में ट्रांसफर होने लगे है, कन्या भु्रण हत्या पर कठोर कार्रवाई करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को श्री मोदी ने ही अस्तित्व में लाया। महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा पर कार्रवाई और उसका त्वरित निराकरण, मोदी जी के कार्यकाल में संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के कारण परेशान थी, इस पर कठोर कानून बनाकर इस ज्वलंत समस्या से महिलाओं को मुक्ति दिलाई, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी जैसे उपायों को लाकर कामकाजी महिलाओं को सहूलियत प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि आज देश की महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं, नौसेना वायु सेना में लड़ाकू महिला पायलट के रूप में शामिल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आज श्री मोदी की दूर दृष्टि के कारण ही राष्ट्रपति जैसे बड़े पद पर एक आदिवासी महिला को सम्मानजनक स्थान दिया गया। इसी तरह आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं अपनी कला, क्षमता और कौशल का परिचय देते हुए सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। श्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान केतहत गांव-गांव में शत-प्रतिशत शौचालय बनवाया, जिससे महिलाएं कई प्रकार की बीमारियों से बची रही, और बीमार होने पर आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पताल में करने की सुविधा भी प्रदान की, परंतु दुर्भाग्य का विषय है कि भूपेश बघेल ने 5 वर्ष के कार्यकाल में केंद्र सरकार की कई योजनाओं को लागू ही नहीं किया, कई लोग मकान से वंचित रहे, परंतु श्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में विष्णु देव साय की सरकार बनते ही 18 लाख गरीब परिवारों की मकान बनाने में सहायता दी।
सांसद संतोष पांडे ने उपस्थित माता एवं बहनों से महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त खाते में आने के संबध में पूछा, जिस पर सभी मतदाताओं ने हामी भरी। श्री पांडे ने कहा कि आज देशभर के करोड़ों महिलाओं के जनधन खाते खोले गए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और बिचौलिए माता-बहनों के हक को न खा सके, इसलिए जनधन योजना के तहत अब केंद्रीय अनुदान सीधे ही खाते में आता है। श्री पांडे ने कहा कि 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह ने महिला कमांडर बनाकर महिलाओं को सशक्त किया था। गांव में अवैध शराबखोरी, अनाचार, दुराचार पर अंकुश लगा था, महिला स्वयं सहायता समूह पर विशेष ध्यान दिया गया था, उन्हें रेडी-टू-इट एवं अनेक प्रकार की खाद्यान्न सामग्री से जोड़ा गया, परंतु भूपेश बघेल ने 5 वर्षों में पूरी व्यवस्था को चौपट कर दिया और महिला शक्ति को छीन-छीन कर दिया, इसलिए आने वाले चुनाव में 26 अप्रैल को ऐसे लबरे नेता को जरूर सबक सिखाएं।
