राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के संबंध में आज सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित थी। कलेक्टर ने निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दो पाली में 1300 प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, आयुक्त नगर निगम अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।