राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास निर्माण के लिए स्वीकृत हितग्राहियों की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में हितग्राहियों को आवास निर्माण में तेजी लाने एवं अप्रारंभ आवास निर्माण के हितग्राहियों ने आवास निर्माण प्रारम्भ करने कहा जा रहा है। हितग्राहियों को समय पर आवास निर्माण पूर्ण करने के लाभ के बारे में बताया जा रहा है। आवास हितग्राहियों को आवश्यक मार्गदर्शन, समस्याओं का समाधान एवं आवास निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं करने वाले हितग्राहियों को आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही आवास निर्माण की समीक्षा एवं हितग्राहियों को आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर निराकरण किया जा रहा है। हितग्राहियों को सामूहिक रूप से निर्माण सामग्री खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही मटेरियल की उपलब्धता में समस्या का समाधान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, उप-अभियंता, आवास एवं मनरेगा योजना के अभियंता के साथ साथ सरपंच, सचिव, रोजगार- सहायक, आवास मित्र अपने-अपने ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर हितग्राहियों को समय पर आवास निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।