स्कूली बसों की संयुक्त चेकिंग, चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में संचालित स्कूली बसों की सुप्रीम कोर्ट के 16 बिंदुओं के निर्देशानुसार सघन जांच की। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आनंद शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, परिवहन निरीक्षक विष्णु ठाकुर सहित परिवहन व यातायात स्टाफ ने 11 और 12 अगस्त को नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल बोरी, वेसलियन स्कूल (हिंदी व इंग्लिश माध्यम), नीरज पेरेंट्स प्राइड स्कूल, संस्कार सिटी स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल, रॉयल किड्स कॉन्वेंट एवं गायत्री विद्यापीठ स्कूल की कुल 83 बसों की जांच की। इस दौरान पालक भी उपस्थित रहे।
जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भानूप्रिया चौधरी और नेत्र सहायक अधिकारी लोकेश सेनवानी ने बस चालकों व परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि 13 अगस्त को नीरज पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल और गुरुनानक स्कूल की बसों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

अपने दोस्तों को शेयर करें :