
उज्जवला गैस और महतारी बंधन इसके जीता जगता उदाहरण
लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में आकर महिला कांग्रेस की आवश्यक बैठक लेकर दिशा निर्देश प्रदान की।
छ ग प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती कुसुम दुबे ने बताई की महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम जी राजनंदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल जी के चुनाव प्रचार को महिला कांग्रेस की सहभागिता के साथ तेज करने के लिए राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के अपने दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचकर महिला कांग्रेस के पदाधिकारीयों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहीं की 10 वर्षीय केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से देश में महंगाई बेरोजगारी बढ़ी है उसके साथ ही महिलाओं पर अन्याय अत्याचार भी बढ़े हैं अपने ओजश्वी उद्बोधन में श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने भाजपा सरकार की 10 वर्षीय नाकामी की पोल खोलते हुए कही की राज्य सरकार पहले केबिनेट के निर्णय अनुसार प्रधानमंत्री आवास का एक रुपया भी छ ग की जनता को नही दे पाई है उज्जवला गैस योजना के नाम पर केंद्र सरकार ने जो महिलाओं के साथ छल किया है जिसके चलते 4.13 करोड़ उज्जवला हितग्राहियों ने कभी रिफ्लिंग नहीं कराई और 7.16 करोड लोगों ने मात्र एक बार ही रिफिलिंग कराया है यह राज्यसभा में दिए गए सरकारी आंकड़े हैं इससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार योजना के नाम पर महिलाओं के साथ सिर्फ छल किया है ।छ ग में महतारी वंदन योजना में जिस प्रकार से 18 से 21 वर्ष कि हमारी माता बहनों को दूर किया गया है यह भी भाजपा की नारी शक्तियों के प्रति पूर्वाग्रह का परिणाम है कांग्रेस जो कहती है वह करती है उसी तर्ज पर महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए महालक्ष्मी योजना को अपने घोषणा पत्र में शामिल की है जिसका अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है ।
बैठक को संबोधित करते हुए राजनांदगांव प्रभारी प्रतिमा चंदाकर ने भाजपा सरकार की असफलता गिनाई महापौर एवं प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष हेमा देशमुख ने महालक्ष्मी योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए इस योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को दिलाने का संकल्प उपस्थित महिला कांग्रेस की पदाधिकारी को दिलाया बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, महामंत्री डा रुबीना अल्वी, सचिव कुसुम दुबे, प्रज्ञा गुप्ता,खैरुन्निषा, रोशनी सिन्हा,शहर अध्यक्ष माया शर्मा, दुलारी साहू,ब्लॉक अध्यक्ष रीना पटेल, प्रतिमा बंजारे, सावित्री श्रीवास्तव, निखत परवीन, फराह खान सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।