मिशन अमृत 2.0 में नांदगांव, 147 करोड़ की स्‍वीकृति मिली, 2 नए एसटीपी प्‍लांट तैयार होंगे

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। मिशन अमृत 2.0 के लिए राजनांदगांव शहर को 147 करोड़ रुपए की सौगात मिली है। ये दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मिशन अमृत के लिए चयनित शहरों में राजनांदगांव को शामिल किया है। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बताया कि, विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे के मिश्रित प्रयासों व मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, उप मुख्‍यमंत्री अरुण साव की अनुशंसा पर ये सौगात हासिल हुई है। उन्‍होंने कहा कि, इस योजना के तहत नई तकनीक से जल संरक्षण की दिशा में बड़े बदलाव आएंगे।
भाजपा पार्षद दल के नेता किशुन यदु ने बताया कि, इससे पूर्व वर्ष 2016-17 में भाजपा की केंद्र सरकार ने शहर को मिशन अमृत में शामिल किया था। अब केंद्र की योजना मिशन अमृत 2.0 में भी राजनांदगांव को जगह दी गई है। यह योजना कई मायनों में शहर और आसपास के किसानों के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आएगी। इस योजना के तहत 147 करोड़ रुपए की लागत से पार्रीनाला में 15 एलएलडी का सीवरेज ट्रीटमंट प्‍लांट तैयार किया जाएगा। इसके लिए गठुला नाला के पास स्‍टॉप डेम के माध्‍यम से ड्रेनेज का पानी रोककर पार्री तक पाइप लाईन बिछाई जाएगी।
इसी प्रकार मोहारा में भी 26 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमंट प्‍लांट बनाया जाएगा। इन प्‍लांट्स से शहर से निकलने वाले गंदे पानी का शुद्धिकरण किया जाएगा। जिसके बाद शुद्ध पानी का इस्‍तेमाल सिंचाई सहित अन्‍य प्रायोजनों हेतु किया जा सकेगा। यह जल संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल साबित होगी। उन्‍होंने बताया कि, मिशन अमृत के पहले चरण में भी शहर के मोहड़ में 6 एमएलडी का एसटीपी प्‍लांट बनाया गया है। यहां ड्रेनेज वॉटर का प्‍यूरीफिकेशन जारी है और इससे क्षेत्र की कृषि को लाभ मिल रहा है।
इस स्‍वीकृति पर हर्ष व्‍यक्‍त करते हुए भाजपा पार्षद दल के नेता किशुन यदु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, उप मुख्‍यमंत्री अरुण साव का आभार व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि, विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे के मिश्रित प्रयासों से शहर को विकास के नए पंख लगे हैं। शहर के नागरिकों की ओर से मैं उनका अभिनंदन करता हूं।

अपने दोस्तों को शेयर करें :