स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रदायगी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें : संजय अग्रवाल

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले के सभी विकासखंड में राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के स्वास्थ्य कार्यकार्ताओं को कार्य मुख्यालय पर रहकर कार्य संपादित करने एवं समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम मेटरनल हेल्थ, संस्थागत प्रसव, शिशु टीकाकरण, यू-विन पोर्टल में शत-प्रतिशत एण्ट्री, परिवार नियोजन, सिकलसेल कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एकीकृत निगरानी कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड पंजीयन, राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। उन्होंने कम प्रगति वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं योजनाओं में प्रगति लाने एवं आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। जिले के सभी जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने एवं सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिए कहा। कार्य में प्रगति नहीं होने पर आगामी माह में वेतन रोकने की कार्यवाही करने की चेतावनी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के सभी जिला नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मीडिया प्रभारी, जिला डाटा मैंनेजर, सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रमुख सलाहकार एवं विकासखण्ड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :