मोहारा रोड फ्लाई ओव्हर के नीचे चला प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्ती अभियान, पानी पाउच बोरी, डिस्पोजल व पालिथीन की जप्ती

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर को स्वच्छ सुंदर एवं पालीथिन मुक्त करने नगर निगम द्वारा प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिये निगम का स्वास्थ्य अमला शहर के दुकानदारों व नागरिकों को साफ सफाई रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने समझाईश देने के साथ-साथ कार्यवाही भी कर रहे है। कार्यवाही की कड़ी में स्वास्थ्य अमला ने मोहारा रोड फ्लाई ओव्हर के नीचे के 15 दुकानदारों से 5 हजार रूपये जुर्माना वसूल, 15 बोरी पानी पाउच, 20 रीम डिस्पोजल व 9 सौ ग्राम पालिथीन की जप्ती किये।
प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिये कार्यवाही के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि पर्यावरण संवर्धन एवं नागरिकों तथा जानवरों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य में दुष्प्रभाव से बचाने शासन निर्देश के अनुक्रम में शहर के व्यापारियों एवं नागरिकों से प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने, साफ सफाई रखने तथा कपड़े का थैला उपयोग करने समझाईश दी जा रही है तथा उपयोग पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में निगम के स्वास्थ्य टीम ने मोहारा फ्लाई ओव्हर के नीचे के 15 दुकानों पर कार्यवाही कर 5 हजार रूपये जुर्माना लगाये तथा 15 बोरी पानी पाउच, 20 रीम डिस्पोजल व 9 सौ ग्राम पालिथीन जप्त किये। इसी प्रकार कार्यवाही करते हुये गत दिनों गुरूद्वारा रोड के 10 फल ठेला वालों से 1 किलो 5 सौ ग्राम प्रतिबंधित पालिथीन जप्ती कर 1 हजार 8 सौ रूपये जुर्माना लगाये थे। इसी तरह तुलसीपुर, ममता नगर व मोतीपुर के किराना व अन्य व्यवसायियों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिये कार्यवाही कर 10 दुकानदारों से 5 हजार 7 सौ रूपये जुर्माना वसूल कर 4 किलो पालिथीन, डिस्पोजल की जप्ती बनाये। उक्त कार्यवाही जारी रहेगी।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि आज प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है, जिसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर भी हो रहा है। साथ ही जानवर के पालीथिन खाने पर उनके शरीर पर भी दुष्प्रभाव पड रहा है। इन बातों को ध्यान में रखकर शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसे ध्यान में रखते हुये हमे भी इस कार्य में सहयोग करना है। उन्होनें सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें, साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान पर जूट से बने थैले का उपयोग करने तथा अपने घर व उसके आस पास साफ सफाई रखने की अपील की है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :