रामायण का अभिन्न हिस्सा है छत्तीसगढ़ : दीपक बैज

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। इस वर्ष राजा दिग्विजय दास विजयादशमी महोत्सव समिति द्वारा कमला कॉलेज ग्राउंड में बड़े धूमधाम से दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में पारंपरिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ उड़ीसा की मशहूर आतिशबाजी का भी विशेष आकर्षण था। आतिशबाजों ने कई रंग-बिरंगी आतिशबाजियों से आसमान को न सिर्फ रोशन किया, बल्कि सभी का दिल जीत लिया। इस आयोजन में म्यूजिक माफिया बैंड के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस वर्ष के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने हिस्सा लिया। वे देर शाम समारोह में पहुंचे और उपस्थित जनसमूह के साथ रावण दहन का प्रतीकात्मक अनुष्ठान संपन्न किया। आयोजन समिति द्वारा 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण किया गया था, जिसे धार्मिक अनुष्ठान के बाद आग के हवाले किया गया। यह दहन अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक माना जाता है। रावण दहन के समय उत्सव में हजारों की संख्या में शहर के नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उत्साहपूर्वक इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने।
दीपक बैज ने अपने संबोधन में भगवान श्रीराम के आदर्शों और उनके चरित्र पर प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ के महत्व का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है और इस भूमि का उनसे एक विशेष जुड़ाव है। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम उस प्रदेश से हैं, जहां भगवान राम का वनवास हुआ और इसी भूमि पर उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण लीलाएं संपन्न कीं। दीपक बैज ने श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि हम सभी को सत्य के मार्ग पर चलते हुए जीवन जीना चाहिए, क्योंकि सत्य की सदैव विजय होती है। उन्होंने कहा कि श्रीराम हमें आशीर्वाद दें कि असत्य का हमेशा पराजय हो और सत्य का विजय।
आयोजन समिति द्वारा दशहरा उत्सव के इस अवसर पर विस्तृत व्यवस्था की गई थी। हजारों लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान का प्रबंध किया गया था। खाने-पीने की स्टॉल और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध थीं, जिससे आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस भव्य आयोजन में न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि आसपास के गाँवों और अन्य क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। यह उत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जो हर वर्ष दशहरे के अवसर पर धूमधाम से मनाया जाता है और लोगों में उत्साह और उल्लास का संचार करता है।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक बैज रहे. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव अंकित सिंह गैंदू, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, आमीन मेमन, कोको पाढ़ी, वरिष्ठ नेता श्री किशन खंडेलवाल, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, शाहिद भाई, कुलबीर सिंह छाबड़ा, पदम कोठारी, राकेश जोशी, रमेश खंडेलवाल, अशोक फडणवीस, प्रशांत बोकड़े शामिल हुए. समिति संयोजक रूबी गरचा, देवेंद्र साव, आफताब अहमद, विन्नी अजमानी, रोहित बिसेन, वीरेंद्र चौहान, सुभाष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में सभी की सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है. कार्यक्रम का संचालन लोकेश शर्मा ने किया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :