जल जीवन मिशन ने आसान किया ग्राम माहुलझोपड़ी की महिलाओं का जीवन

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत गिरगांव के आश्रित ग्राम माहुलझोपड़ी में कभी गांव की महिलाएं सिर पर रखकर मटका रखकर पानी भरने जाती थी, तो कभी पानी के लिए हैंडपंप के सामने लम्बी कतार लगाया करती थी। लेकिन स्थिति अब बिल्कुल बदल गई है। महिलाओं को अपनी इस परेशानी से मुक्ति मिली, शासन की लोककल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन से। जल जीवन मिशन से ग्रामीण महिलाओं का जीवन आसान हुआ, उन्हें राहत मिली और समय की बचत हुई है। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गांव में डिस्ट्रीब्यूशन 1000 मीटर की पाइप लाइन बिछाकर गांव के कुल 42 परिवारों को घर में नल से स्वच्छ जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही है। आज माहुलझोपड़ी की सभी महिलाएं खुश हैं, क्योंकि अब उन्हें हैंडपंप तथा कुंए के सामने लाइन नहीं लगानी पड़ती। आज लगभग जिले के सभी ग्रामों में जल जीवन मिशन के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है और इसके बारे में बताया जा रहा है।
सरपंच कुमान सिंह नेताम अपने पहले के अनुभवों को साझा करते हुए बताते है कि किस प्रकार गांव में पहले ग्रामीणों को पानी भरने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था। हैंडपंप व कुंआ पर निर्भर रहने के कारण समय बहुत समय लगता था। किन्तु जल जीवन मिशन से गांव के हर घर में टेप कनेक्शन मिलने से ग्रामीणों के समय की बचत हो रही है और वह सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसी प्रकार माहुलझोपड़ी के ग्रामीणों की दशा में सुधार हुआ है। वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 की निवासी श्रीमती देवकी बाई वर्मा तथा श्रीमती कौशल्या बाई बताती है कि उन्हें पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था, पानी के लिए लम्बी लाइन लगाना, बोरिंग एवं कुआं पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब जल जीवन मिशन के आने से उन्हें घर पर ही नल के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी मिल रहा है। गांव के प्रत्येक घर को नल और जल से जोड़ने की योजना से गांव का सूखा खत्म होने लगा है। जल जीवन मिशन योजना अब तेज गति से आगे बढ़ी है, जिससे पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :