दशहरा में इंडियन आइडल की प्रसिद्ध गायिका शंमुखा प्रिया राजनांदगांव पहुंची

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। इंडियन आइडल की प्रसिद्ध गायिका शंमुखा प्रिया छत्तीसगढ़ जन उत्सव समिति के रावण दहन कार्यक्रम राजनांदगांव पहुंची हुई थी। छत्तीसगढ़ जन उत्सव उत्सव समिति कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, राजनांदगांव संसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वरिष्ठ भाजपा नेता सौरभ कोठारी एवं छत्तीसगढ़ जन उत्सव समिति के अध्यक्ष के संरक्षण में म्युनिसिपल स्कूल का दशहरा रावण दहन कार्यक्रम राजनांदगांव का सबसे बड़ा रावण दहन का कार्यक्रम होता है। इस बार यहां मुंबई और मलेशिया की तर्ज पर आतिशबाजी की गई जहां पर हरदम एंट्री पास की मारामारी रहती है।
रावण दहन के कार्यक्रम में पिछले 15 वर्षों में सिंगर उदित नारायण जैसे बड़े कलाकार अपना परफॉर्मेंस दे चुके हैं आज इंडियन आइडल की शंमुखा प्रिया ने जमकर दर्शकों का मन मोहा लिए।


इंडियन आइडल की गायक शंमुखा प्रिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजनांदगांव में आकर मुझे बहुत खुश हुई है यहां पर पिछले 17 साल में सिंगर उदित नारायण जैसे बड़े गायक स्टेज में शो कर चुके हैं। मेरे जैसे कलाकार को आज राजनंदगांव जिसे संस्कारधानी भी कहा जाता है मुझे छत्तीसगढ़ जन उत्सव समिति के कार्यक्रम में मुझे गाने का मौका मिला है। मैं पढ़ाई पर भी ध्यान देती हूं और गाने पर भी ध्यान देती हूं दोनों में बैलेंस बनाकर रखती हूं ऐसा शंमुखा प्रिया बताया।
विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक रमन सिंह छत्तीसगढ़ जन उत्सव समिति रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे थे रमन सिंह ने कहा लगातार कई वर्षों से रावण दहन कार्यक्रम चल रहा है और लोग परिवार के साथ आते हैं और यहां पांव रखने की जगह नहीं रहती यहां का रावण दहन कार्यक्रम सबसे लोकप्रिय है।


छत्तीसगढ़ दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया कि शंमुखा प्रिया को परफॉर्मेंस के लिए लाइव स्टेशन लाया गया है और मुंबई से आतिशबाजी की टीम आई हुई थी आशा करता हूं की हर बार की तरह इस बार भी जनता जमकर आनंद उठाइ होगी रावण दहन कार्यक्रम का व्यवस्था को लेकर जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं को ऊर्जा दी और सभी प्रशासनिक अधिकारियों का भी धन्यवाद करते हैं की कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :