राजनांदगांव की बेटी देश की बॉर्डर पर रहेगी तैनात, आतंकवादियों से सीधा लोहा लेगी

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। जिला राजनांदगांव के ग्राम सिंघोला की बेटी का चयन बीएसएफ में हुवा है। बेटी देश की बॉडर पर रहेगी तैनात, देश पर बुरी नजर रखने वाले आतंकवादियों से सीधा लोहा लेगी। राजनांदगांव के ग्राम सिंघोला की बेटी अब देश की बॉर्डर सुरक्षा पर तैनात रहेगी, अपने गांव से इकलौती बेटी जिसका बॉर्डर पुलिस में सलेक्शन हुआ है अब वह पश्चिम बंगाल में ड्यूटी करेगी। वही इस खुशी के पल में परिजन और उसके माता-पिता रेलवे स्टेशन पहुच कर जोरदार स्वागत किया। छत्तीसगढ़ की रहने वाली जांबाज बेटी ने कड़ी मेहनत और राष्ट्र प्रेम की जज्बा को दिल में संजोए हुए अपने ग्राम और राज्य, जिला का नाम रोशन करने के लिए राष्ट्र प्रेम की भावना से कठिन परीक्षा पास करने के पश्चात सीमा सुरक्षा बल में देश के बॉर्डर में दुश्मनों के ऊपर निगाह रखते हुए सीमा पर मुस्तैद रहेगी। घर वापसी पर परिवार जनों और गांव के लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :