नगर निगम के उद्यान प्रभारी ने लगाए बरसते पानी में पेड़

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। हरियर छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को सकार करने राजनंदगांव नगर निगम के उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी गोस्वामी साथ ही अन्य नगर निगम कर्मचारियों ने लखोली वार्ड क्रमांक 36 बियरहा खाले गली नम्बर 01 में विविध प्रकार के वृक्षों का रोपण किया। ये पेड़ गुलमोहर, नीम, कदम आदि के थे। इस अवसर पर श्री गोस्वामी ने कहा कि निगम के सभी 51 वार्ड में जहां-जहां आवश्यक रिक्त जगह महसूस हो रहा है। वहां वहां पौधा रोपण किया जा रहे हैं। यह पौधे फूलदार और छायादार प्रजाति के हैं। आबादी और आवासों के साथ बड़ी संख्या में पेड़ कट रहे हैं। यह शहरों में भी नहीं गांव में भी हो रहा है। ऐसी स्थिति में प्राण वायु देने वाले वृक्षों की कमी होना चिंता का विषय है। ऐसी स्थिति में हमें अधिक से अधिक फूलदार और फलदार तथा छायादार पेड़ लगाने चाहिए। ताकि सभी प्रकार के जीव जंतु उनकी छत्रछाया में सुख पूर्वक रह सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यक्तियों ने लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान निगम कर्मचारी सहित वार्डवासी बरसते पानी में भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :