पूर्व महापौर सुदेश देशमुख ने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से चर्चा की

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रायपुर में आयोजित राज्य की लचर कानून-व्यवस्था, अपहरण, लूटपाट, हत्या तथा विगत दिनों बलौदाबाजार में घटित आगजनी व खाद-बीज की कमी सहित किसान भाईयों के विभिन्न मुद्दों को लेकर विशाल विधानसभा घेराव प्रदर्शन में पूर्व महापौर सुदेश देशमुख शामिल हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री कवासी लखमा एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात हुई। प्रदर्शन के पश्चात सुदेश देशमुख ने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात कर वर्तमान राजनीति परिस्थितियों पर चर्चा की एवं आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सुझाव दिया। साथ में पूर्व पार्षद चंद्रभान बाजपाई, इंटूक के नेता जयनारायण सिंह, मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेन्द्र देवांगन उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :