राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू द्वारा कोतवाली एवं रक्षित केन्द्र के बल के साथ मोटर सायकल से फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना कोतवाली परिसर से निकलते हुये लखोली, कन्हारपुरी, कंचनबाग, गौरीनगर, स्टेशनपारा, शांति नगर, चिखली, तुलसीपुर का भ्रमण कर वापस थाना पहुंची। मोटर सायकल फ्लैग मार्च के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई। अनावश्यक रूप से आउटर सुनसान एरिया में बैठे लोगों की पहचान की गई। शहर के बीच गली-मोहल्लों में भ्रमण कर अपराधियों, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, तेज रफतार मोटर सायकल से घूमते आवारागर्दी करते लड़कों व असामाजिक तत्वों को रोक कर पूछताछ एवं तलाशी की गई और समझाईश दी गई। शहर में मोटर सायकल से फ्लैग मार्च करते पुलिस को देख कर आमजनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
