जमीन संबंधी विवाद में आरोपियों का रिमांड पर भेजा गया

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम, निरीक्षक सीआर चंद्रा के मार्गदर्शन में तत्काल कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश में दिनांक 16 जून 2024 को प्रार्थी हरिलाल कुर्रे, ग्राम शिवपुरी, पुलिस चौकी मोहरा, थाना डोंगरगढ़ में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराया जो जमीन विवाद और लड़ाई गाली-गलौच से संबंधित होने से मौके पर तस्दीक बाद अनावेदक के खिलाफ अपराध क्रमांक 240/24 धारा 294, 506, 323, 34, 139 विद्युत अधिनियम के तहत 4 आरोपियों कुशल लोधी, धनंजय लोधी, दुशासन लोधी, कोमल वर्मा को दिनांक 17 जून 2024 को रिमांड में माननीय कोर्ट डोंगरगढ भेजा गया। पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव एवं समस्त टीम का सहयोग सराहनीय रहा।

अपने दोस्तों को शेयर करें :