गैंदाटोला पुलिस ने घोटिया में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को दी जानकारी

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। थाना गैंदाटोला द्वारा ग्राम घोटिया में चलित थाना अयोजित किया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं का समझाईश देकर सुलझाया गया एवं चलित थाना में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों को आगामी 1 जुलाई 2024 को में लागू होने वाले नवीन कानूनों, महिला अधिकार, घरेलु हिंसा, लैंगिक अपराध, सायबर अपराध, साईबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, नये कानून कानून की जानकारी, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दिया गया। नशा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर नारकोटिक्स, ड्रग्स, अवैध नशा से परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराकर अपने आसपास एवं स्वयं को भी नशीले पदार्थों से दूर रखने तथा अपने घर परिवार व सामाज में भी नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :