राजनांदगांव। चिचोला पुलिस और साइबर टीम को बड़ी सफलता मिली है। बीते दिनों हुई डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के पास से लूट के 50 हजार रुपए, 1 स्कॉर्पियो, 1 मारुति स्विफ्ट डिजायर और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वहीं वारदात में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रार्थी तानाजी व्यंकट जाधव निवासी महाराष्ट्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुअर पालन का काम करता है। 7 अगस्त को वह अपने बोलेरो पिकअप वाहन में 50 नग सुअर (कीमती करीब 2.25 लाख रुपए) लेकर बिलासपुर जा रहा था। रात करीब 2 बजे चिचोला-डोंगरगढ़ मार्ग पर अज्ञात स्कॉर्पियो सवार 7-8 लोगों ने उसे रोककर वाहन में भरे सुअर और तीन मोबाइल फोन लूट लिए थे। घटना की रिपोर्ट 11 अगस्त को चौकी चिचोला में दर्ज कराई गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त एसपी मुकेश ठाकुर और एसडीओपी आशीष कुंजाम के निर्देशन पर चिचोला पुलिस और साइबर टीम ने जांच शुरू की। संदिग्धों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में भूपेश मानिकपुरी (36), निवासी डोंगरगढ़, राजू निषाद (29) निवासी डोंगरगढ़, गोविंदा गोराई (41) निवासी डोंगरगढ़, राहुल धुर्वे (27) निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) एवं चमन मानिकपुरी (25) निवासी विनोबा भावे नगरए नागपुर शामिल है।
आरोपियों से 50 हजार रुपए नगद, 1 स्कॉर्पियो, 1 स्विफ्ट डिजायर कार और 4 मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
चौकी प्रभारी चिचोला निरीक्षक कृष्णा पाटले, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, उप निरीक्षक सुमेंद्र खरे, एएसआई सुमन कर्ष, प्रआर बसंत राव, आरक्षक मनोज खूंटे, अवध साहू, प्रख्यात जैन, परिवेश वर्मा, गजेंद्र भारद्वाज, कमलेश बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।
