महापौर हेमा सुदेश देशमुख सहित निगम पदाधिकारियों ने दी गुरू घासीदास जयंती की बधाई

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर सतनामी समाज को शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास छुआछुत एवं जातपात के कुंठा विचार को समाज से हटाने वालों में से थे। वे सत्य, अहिंसा एवं मानवता का संदेश समाज को दिये तथा सब मनुष्यों को एक समान मानते थे।
निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, श्री अमीन हुद्दा, वरिष्ठ सभापति श्री अब्दुल समद खान, कनिष्ट सभापति श्री गामेन्द्र नेताम, अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, श्री ऋषि शास्त्री,जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षदों एवं नामांकित पार्षदगणोें ने गुरू घासीदास जी की जयंती के अवसर पर उनके अनुयायियों के सुख-समृद्धि एवं आरोग्य की कामना करते हुए उनकी जयंती को अपूर्व उमंग उल्लास के साथ मनाने की अपील की है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :