राजनांदगांव। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 562 ग्राम गांजा, बिक्री की रकम 16 हजार 700 रुपए, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और तीन नग चिलम सहित कुल 23 हजार 580 रुपए का माल जप्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी महिलाओं में सिमरन खान (25 वर्ष) पति भक्तराज ढीमर, निवासी रामनगर मदरसा रोड चिखली, जिला राजनांदगांव एवं गिरिजा जंघेल (25 वर्ष) पिता भगवान दास, निवासी सोहागपुर थाना परपोड़ी, जिला बेमेतरा शामिल है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर मदरसा रोड स्थित मकान में दोनों महिलाएं गांजा रखकर बेच रही हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मकान की घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। तलाशी के दौरान एक ग्रे रंग के स्कूल बैग में पॉलिथीन में भरा गांजा, नकदी रकम, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और गांजा पीने के उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।
एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं सीएसपी पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, एएसआई इब्राहिम खान, महिला प्रआर वंदना पटले, महिला प्रधान आरक्षक धनसिर, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र रामटेक, आरक्षक मनोज जैन, मिर्जा असलम, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, तामेश्वर भुआर्य सहित चिखली चौकी का स्टाफ मौजूद रहा।
