राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के हर.घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर मंडल स्तर पर पार्टी की गतिविधियां प्रारंभ हो गई है, इसके तहत जिले के सभी दस मंडलों में 9 व 10 अगस्त को बैठकें आयोजित की गई है, जिसमें जिले से नियुक्त प्रभारीगण उपस्थित रहेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अुनसार हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा के जिला संयोजक मूलचंद लोधी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल 9 अगस्त को डोंगरगांव मंडल की बैठक होगी। जिसमें मूलचंद लोधी व विरेन्द्र जैन उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार 10 अगस्त को राजनांदगांव उत्तर मंडल की बैठक जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल व रवि सिन्हा उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार राजनांदगांव दक्षिण मंडल की बैठक मुकेश बघेल की उपस्थिति में राजनांदगांव ग्रामीण की बैठक आभा तिवारी व सावन वर्मा की उपस्थिति में लालबहादुर नगर की बैठक कोमल सिंह राजपूत व सुरेन्दर सिंह बन्नोआना की उपस्थिति में डोंगरगढ़ शहर की बैठक रविन्द्र वैष्णव व मूलचंद लोधी की उपस्थिति में डोंगरगढ़ ग्रामीण मंडल की बैठक चन्दि्रका डड़सेना व सुरेन्दर सिंह बन्नोआना की उपस्थिति में छुरिया मंडल की बैठक दिनेश गॉधी व विजेन्द्र ठाकुर की उपस्थिति में कुमर्दा मंडल की बैठक लक्ष्मीनारायण गुप्ता व लीलाधर साहू की उपस्थिति में तथा घुमका मंडल की बैठक रघुवीर वाधवा व आलोक बिंदल की उपस्थिति में 10 अगस्त को संपन्न होगी।
