जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पर्व के लिए सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने मंच, बैठक व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, सुरक्षा व्यवस्था, साज-सज्जा, पेयजल सहित अन्य मुद्दों पर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को सुबह 8.40 बजे स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए रिहर्सल की जाएगी। 14 अगस्त को सुबह 7.20 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी करें। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि ई-फाईल के माध्यम से सभी विभागों में कार्य होना चाहिए। अभी जिला स्तर पर यह कार्य चल रहा है। बाद में विकासखंड स्तर पर भी हो सकता है। सभी विभाग इसके लिए सक्रियतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रंगोली बनाने तथा पालक चौपाल में तिरंगा भोजन बच्चों को देने तथा महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे तिरंगा के संबंध में जानकारी ली।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2025 को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों को इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अटल मानिटरिंग डैशबोर्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की महती योजना है। उन्होंने इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए कहा। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने बताया कि जिले के ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। 10 अगस्त से इसके लिए मुनादी की जाएगी। 20 अगस्त से इसके लिए सभी ग्रामों में शिविर लगायी जायेगी। शिविर में सरपंच, सचिव अन्य अमला उपस्थित रहेंगे। अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि रजत जयंती वर्ष में शासन की उपलब्धियों के लिए प्रदर्शनी, पोषण मेला सहित विविध आयोजन होंगे। सभी अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने कहा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम, एसडीएम डोंगरगढ़ अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :