राजनांदगांव। भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में 1 से 7 अगस्त 2024 तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि बच्चे एवं माता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 से 7 अगस्त 2024 तक विश्व स्तनपान सप्ताह वैश्विक अभियान की तरह मनाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से स्तनपान के महत्व को प्रभावी ढंग से समुदाय तक पहुंचाया जा रहा है। शिशु के लिए स्तनपान न केवल सर्वोत्तम आहार है, तथापि यह शिशु के मानसिक विकास, शिशु को डायरिया निमोनिया एवं कुपोषण से बचने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। स्तनपान को बढ़ावा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है, जन्म के 6 माह तक केवल स्तनपान, 2 साल तक सतत स्तनपान और उसके बाद भी स्तनपान जारी रखने से शिशु को उच्च गुणवत्ता वाली ऊर्जा एवं पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य पर स्तनपान के प्रभावी महत्व को समझाते हुए विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर का समुचित उपयोग करते हुए समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य की ओर ले जाया जाना है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम अंतर को कम करना सभी के लिए स्तनपान समर्थ है। उन्होंने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य संस्था व समुदाय स्तर पर तथा जागरूकता अभियान गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। स्तनपान सप्ताह में चर्चा के भी मुख्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं। विश्व स्तनपान सप्ताह के सफल आयोजन एवं सम्पूर्ण गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।