गणेश उत्सव में शांति व सौहार्द बनाए रखने पुलिस ने झांकी समितियों के साथ की बैठक

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। गणेश चतुर्थी पर्व पर निकलने वाली झांकियों को लेकर जिला पंचायत सभागृह में सोमवार को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की अध्यक्षता में झांकी समितियों और साउंड सिस्टम संचालकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन और थाना प्रभारियों सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में रोड के बीचों-बीच पंडाल न लगाने, निर्धारित रूट पर ही झांकी निकालने और साउंड सिस्टम संचालन के लिए शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करने पर सहमति बनी। तय रूट के अनुसार झांकी गुरुद्वारा से मानव मंदिर, आजाद चौक, भारत माता चौक, कामठी लाइन, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक होते हुए गंज चौक पर समाप्त होगी।
सभी समितियों को अनुविभागीय दंडाधिकारी से झांकी व साउंड सिस्टम संचालन की अनुमति लेने के निर्देश दिए गए। साथ ही झांकियों की ऊंचाई विद्युत लाइनों के मद्देनजर तय करने, मानक तरीके से निर्धारित साउंड सिस्टम और छोटे वाहनों के उपयोग तथा अशोभनीय गीत न बजाने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गणेश उत्सव के दौरान शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि पर्व को शांति, सौहार्द और पारंपरिक उत्साह के साथ संपन्न किया जाए। बैठक में सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर चर्चा के साथ समितियों के सुझाव भी लिए गए।

अपने दोस्तों को शेयर करें :