मोहला। मोर तिरंगा-मोर अभिमान अभियान के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय मोहला में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। जनजागरण, एकता और देशभक्ति के रंग में सजी इस यात्रा ने पूरे नगर का माहौल देशभक्ति की ऊर्जा से भर दिया। हर गली, चौराहा और मकान तिरंगे के रंग में सराबोर दिखाई दिया।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कलेक्टर परिसर से हुआ, जो नगर भ्रमण करते हुए बस स्टैंड पहुंची और राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई। रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। हाथों में तिरंगा, चेहरों पर गर्व और आंखों में शहीदों के बलिदान का भाव इन सबने वातावरण को और भी भावुक व प्रेरणादायी बना दिया।
यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा, जिला महामंत्री अनिल गुप्ता, नरसिंग भंडारी, जिला पंचायत सदस्य, मंडल अध्यक्ष, उनकी टीमें, सैकड़ों स्कूली बच्चे, शिक्षकगण व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नम्रता सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारी अस्मिता, आजादी और एकता का प्रतीक है। इसका सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है और आने वाली पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत कराना हमारी जिम्मेदारी है।
अंत में उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वतंत्रता दिवस पर बल्कि पूरे वर्ष तिरंगे का सम्मान करेंगे और देश की एकता, अखंडता एवं गौरव की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
