ऑपरेशन प्रयास के तहत बड़ी सफलता, 8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम गिरफ्तार

अपने दोस्तों को शेयर करें :

मोहला। नक्सल विरोधी अभियान ऑपरेशन प्रयास के अंतर्गत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीजापुर जिले के सावनार निवासी और प्रतिबंधित माओवादी संगठन का सक्रिय कमांडर श्रीकांत पुनेम उर्फ सुकनाम पुनेम को पुलिस ने खुर्सेखुर्द के जंगल से एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेड 9 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस और नक्सली दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। श्रीकांत पर शासन ने 8 लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था।
यह कार्रवाई राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य व पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह के निर्देशन में थाना मदनवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खुर्सेकला व खुर्सेखुर्द के जंगल में की गई। विश्वसनीय इनपुट पर डीआरजी और आईटीबीपी के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया।
जैसे ही सुरक्षाबल आमाटोला होते हुए खुर्सेखुर्द की ओर बढ़े, नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान अधिकतर नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। सर्चिंग के दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में खुद को डीवीसी मेंबर एवं औंधी-मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का कमांडर बताया।
गिरफ्तारी के दौरान जप्त सामग्रियों में 1 9 एमएम पिस्टल मय मैगजीन व 4 जिंदा कारतूस, दो खाली खोखे (9 एमएम) व तीन खाली खोखे (एके-47), 1 रियल मी स्मार्टफोन व पावर बैंक (20000 एमएएच) व नकद राशि 11,080 रूपये शामिल है।
मदनवाड़ा थाना में आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 109 (1), आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 तथा यूएपीए एक्ट की धाराएं 10, 13, 38 (2), 39 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी की गई है।
डीआरजी व आईटीबीपी की संयुक्त कार्रवाई ने नक्सल संगठन को गहरा झटका दिया है। साथ ही जंगल में सर्चिंग अभियान अभी भी तेजी से जारी है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से इलाके में नक्सलियों के नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :