राजनांदगांव। शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित करने नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। फ्लाईओवर के नीचे, गुड़ाखू लाइन, सिनेमा लाइन और जुनीहटरी क्षेत्र में दोबारा फैलाए गए अतिक्रमण को हटाने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा और तहसीलदार अमिय श्रीवास्तव खुद मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को समझाइश देकर अतिक्रमण हटवाया।
अभियान के दौरान दुकान के बाहर पसरा, ठेला और सड़क तक रखे गए सामानों की जप्ती कर शेड तोड़े गए। प्रशासन ने साफ किया कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि अभियान से पहले चेम्बर ऑफ कॉमर्स और व्यापारियों के साथ दो बार बैठक कर समझाइश दी गई थी, बावजूद इसके कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था।
अधिकारी दल ने फ्लाईओवर के नीचे, गुड़ाखू लाइन, सिनेमा लाइन, जुनीहटरी, गुरुद्वारा रोड, महाकाल चौक और जय स्तंभ चौक के आसपास घूम-घूमकर व्यापारियों से दुकान के बाहर अतिक्रमण नहीं करने की अपील की। दुकानों के बाहर सामान रखने से यातायात बाधित होता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
निगम आयुक्त ने कहा कि दुकान की सीमा में ही सामान रखा जाए अन्यथा सख्ती के साथ सामान जप्त कर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान बसंतपुर थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, अतिक्रमण दस्ता व पुलिस बल मौजूद रहा।
