राजनांदगांव। शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र में शांति भंग कर मोहल्ले में हुड़दंग मचाने वाले चार शरारती युवकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से जेल वारंट जारी होने के बाद चारों आरोपियों को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में हिमेन्द्र मंडावी (18) निवासी कौरिनभांठा, रत्नेश उर्फ राहुल ठाकुर (25) निवासी ब्राम्हणपारा दुर्गा चौक, मोनू यादव (25) निवासी इंदिरा नगर एवं रूपेश उर्फ मोनू गेण्ड्रे (32) निवासी कुंआ चौक नंदई शामिल हैं। इनमें रत्नेश ठाकुर, मोनू यादव एवं रूपेश गेण्ड्रे आदतन बदमाश प्रवृत्ति के हैं, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी थाना बसंतपुर में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त चारों शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनका जेल वारंट जारी हुआ। इसके बाद सभी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल कर दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एमन साहू, प्रधान आरक्षक विनोद जाटव, दीपक जायसवाल, महिला प्रधान आरक्षक सीमा एवं आरक्षक अतहर अली की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
