विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने शासन द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, महापौर मधुसूदन यादव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष सचिन बघेल, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जिले के विकास के संबंध में व्यापक चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के विभिन्न कार्यों में गति बढ़ाने की जरूरत है तथा प्रगति का असर दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले की टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है। आप सभी में क्षमताएं है तथा अपने मेहनत से जिले को आगे बढ़ाएं और सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें। उन्होंने टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रधानमंत्री सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना से नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए कार्ययोजना बनाने कहा। उन्होंने कहा कि आरडीएसएस योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतिकरण को मजबूती मिलेगी। इसे प्राथमिकता देते हुए कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें, ताकि कड़ी कार्रवाई को देखते हुए दूसरे कोचिए ऐसा नहीं करें।
उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि समीक्षा बैठक परिणाम मूलक रही। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन में सभी समन्वित तरीके से बहुत अच्छा कार्य करेंगे। उन्होंने इस दौरान सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आरडीएसएस योजना अंतर्गत कार्यों में गति लाने की जरूरत है। इस योजना अंतर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 2500 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही विद्युतीकरण के लिए बहुत से विद्युत पोल भी लगाए जाएंगे। यह कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए और इसकी सोशल ऑडिट होना चाहिए। उन्होंने जिले में अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में राजस्व प्रकरणों से संबंध में जानकारी ली तथा पंचायतों में ही निर्विवाद बटवारा के प्रकरणों का समाधान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिले में अच्छा कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में जलभराव की समस्या का समाधान किया गया है। प्लिन्थ हाईट बढ़ाने से अब इस समस्या का निराकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कार्यों में गति लाने के लिए जनप्रतिनिधियों, युवाओं तथा स्वयं सेवी संस्थाओं की सहभागिता होनी चाहिए। इसके लिए कालेज के विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास के लिए भेजने तथा उनसे फीडबैक लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों को फ्लिप कार्ड एवं अमेजन से जोड़ने के लिए कहा, ताकि समूह की महिलाएं ऑनलाईन ऑर्डर से जुड़ेगी और आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत बनेंगी। उनके उत्पादों की बिक्री के लिए स्थायी तौर पर मार्केटिंग की दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क एवं पुलिया निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए करने के निर्देश दिए। जहां ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य नहीं किया गया है, वहां रि-टेंडर करते हुए कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा। उन्होंने सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के डैश बोर्ड में राजनांदगांव जिला इस माह तीसरे स्थान पर रहा है। शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 175 निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। शासन की योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर सर्वे करते हुए आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए कार्य किया जाएगा। जिले में रामलला दर्शन योजना अंतर्गत 93 व्यक्ति रवाना हो रहे है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत कार्यक्रमों में इसके संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए तहसील स्तर पर राजस्व शिविर लगाए जा रहे है तथा सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए कार्य किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि जिले में लगभग ढाई करोड़ रूपए के अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया है। जिले में अवैध शराब की बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गौ तस्करी करने वाले गैंग पर कार्रवाई जारी है। गुम इंसान प्रकरण, अभियान मुस्कान, बीट प्रणाली, राजस्व प्रकरण, जुंआ-सट्टा, ट्रैफिक एवं कानून व्यवस्था, ड्रायविंग लायसेन्स निलंबन, मोटर व्हीकल एक्ट, दुर्घटना रोकथाम हेतु अन्य आवश्यक उपाय, स्कूल बसों की चेकिंग तथा स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था, आवारा मवेशियों को रोड से हटाने की कार्रवाई, शहर के भीतर पार्किंग व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने अभियान के तहत कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने मिशन जल रक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जल संरक्षण के लिए जिले में लगभग 4647 जल संरचना तैयार की गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के 544 ग्रामों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में 13450 आवास स्वीकृत किया गया है तथा आवास मित्र की नियुक्ति की जा चुकी है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वसहायता समूह द्वारा गुणवत्तायुक्त उत्पाद बनाए जा रहे है। उनके उत्पादों की बिक्री के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में फ्री-वायफाय इंटरनेट सुविधा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्य, ओडीएफ, अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र, महतारी सदन एवं महिला समूह की आजीविका मूलक गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान वय वंदन कार्ड, मोबाईल वेन, ओपीडी की स्थिति, दवाईयों के प्रबंधन, जन औषधि केन्द्रों एवं सिकलसेल डायग्नोसिस, वन विभाग अंतर्गत कैम्पा योजना, तेन्दूपत्ता संग्रहण एवं चरणपादुका योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन की प्रगति एवं जलाशय एवं बांधों में जल भराव की स्थिति, विद्युत विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता एवं रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत महतारी सदन निर्माण, क्रेडा विभाग अंतर्गत कुसुम योजना, शिक्षा विभाग अंतर्गत शिक्षा गुणवत्ता हेतु नवाचार, पीएमश्री शाला योजना की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम, एसडीएम डोंगरगढ़ अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :