शासकीय मुद्रणालय के वरिष्ठ कर्मचारी जयशंकर श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, साथियों ने दी स्नेहिल विदाई

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। स्थानीय शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय में वरिष्ठ कर्मचारी जयशंकर श्रीवास्तव की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर 31 जुलाई को सेवानिवृत्ति पर स्नेहिल विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुद्रणालय के सभी कर्मचारियों ने पारंपरिक रूप से उन्हें भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ दुर्ग संभाग के अध्यक्ष एवं जिला राजनांदगांव शाखा के सचिव तथा मुद्रणालय के जिला संयोजक आनंदकुमार श्रीवास्तव ने जयशंकर श्रीवास्तव के सेवाकाल की स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सहयोगपूर्ण व्यवहार और अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य लिपिक श्रीमती अनिता राऊत ने सेवानिवृत्त श्रीवास्तव को गुलाल से तिलक कर शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही, कर्मचारियों की ओर से उन्हें यात्री बैग, स्टील की पानी टंकी, दीवार घड़ी, स्मृति चिह्न और अभिनंदन पत्र सहित उपहार भेंट किए गए। मुद्रणालय के सहायक संचालक नकुल धु्रव ने भी व्यक्तिगत रूप से उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में श्रीवास्तव के समर्पित सेवा भाव, सौम्य स्वभाव और सहयोगी प्रवृत्ति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह के अंत में स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम का संचालन आनंदकुमार श्रीवास्तव ने किया और सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।
समारोह का वातावरण भावुक और आत्मीयता से परिपूर्ण रहा, जहां सहकर्मियों ने जयशंकर श्रीवास्तव को उनकी स्मृतियों के साथ स्नेहिल विदाई दी।

अपने दोस्तों को शेयर करें :