राजनांदगांव। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त से 27 अगस्त 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं आयोजन समिति के प्रमुख संजय अग्रवाल के निर्देशन में प्रतियोगिता के आयोजन के लिए समितियों का गठन कर व्यायाम शिक्षकों को कार्य संपादन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयोजन समिति के सचिव अभय जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के 5 संभाग बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर एवं मेजबान दुर्ग अंतर्गत नेहरू हॉकी के बालक वर्ग 15, 17 वर्ष एवं बालिका वर्ग 17 वर्ष में प्रतिभागी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 अगस्त को सुबह 11 बजे अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायल अध्यक्ष भरत वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र गोलछा, डॉ. श्रीमती रेखा मेश्राम उपस्थित रहेंगे। नगर के खेल प्रेमी जनता से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।