बस से अंग्रेजी शराब तस्करी करती महिला गिरफ्तार, बैग से बरामद हुए 30 पौवा व्हिस्की

अपने दोस्तों को शेयर करें :

खैरागढ़। जिले में अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए ठेलकाडीह पुलिस ने एक महिला को बस से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए धर दबोचा। आरोपी महिला प्रभा बाई साहू, निवासी राजनांदगांव, अपने बैग व बोरियों में अंग्रेजी व्हिस्की के 30 पौवा छिपाकर पदुमतरा गांव में प्रवेश कर रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल पंप के समीप घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।

जैसे ही महिला लोधी बस से उतरी, पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अंग्रेजी शराब के 30 पौवा बरामद हुए, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 3600 रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी महिला न तो शराब के स्रोत की जानकारी दे सकी और न ही परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर सकी। पुलिस को संदेह है कि महिला किसी संगठित अवैध शराब तस्करी गिरोह का हिस्सा है।

ठेलकाडीह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं द्वारा तस्करी जैसे अवैध कार्यों में शामिल होना समाज के लिए चिंताजनक संकेत है। सामाजिक-आर्थिक दबावों के चलते महिलाएं भी ऐसे अपराधों में लिप्त हो रही हैं, जिससे अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिला किन लोगों के संपर्क में थी और शराब तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

अपने दोस्तों को शेयर करें :