चिखली में चाकू लहराकर राहगीरों को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में चिखली क्षेत्र में चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक धारदार स्टील चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 25 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि चिखली स्थित शासकीय प्रेस के पास एक युवक धारदार चाकू लहराकर राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही चौकी चिखली से पुलिस बल तत्काल मौके पर रवाना किया गया।
टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम बिट्टू गोंड पिता गौतम गोंड, उम्र 20 वर्ष, निवासी-ग्राम बोरी, चौकी-चिखली, जिला राजनांदगांव बताया। उसके पास से एक धारदार स्टील चाकू जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की। इसके बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
चौकी चिखली प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जिसमें प्रधान आरक्षक अरविंद साहू, सुरेंद्र रामटेके, आरक्षक मनोज जैन, सुनील बैरागी, मिर्जा असलम बेग, आदित्य सोलंकी, नागेश्वर साहू, गोपाल पैकरा, अविरल भगत सहित पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

अपने दोस्तों को शेयर करें :