राजनांदगांव। वार्ड भ्रमण की कड़ी में आज निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता तकनीकी अधिकारियों के साथ नीलगिरी पार्क, पुष्प वाटिका चौपाटी का निरीक्षण कर समुचित साफ सफाई एवं व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
पुष्प वाटिका में आकाक्षीय शौचालय निर्माण के लिये स्थल का निरीक्षण कर तत्काल कार्य प्रांरभ करने के आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा। उन्होंने कहा कि पुष्प वाटिका में मनोरंजन के लिये आने वालों के लिये सर्वसुविधायुक्त शौचालय का निर्माण किया जाना है, ड्राईंग डिजाईन के आधार पर शौचालय का निर्माण करें, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने चौपाटी एवं पुष्प वाटिका में साफ सफाई के अलावा आवश्यक मरम्मत कर वाटिका दुरूस्त करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर नियमित रूप से कचरा पृथककरण करने कचरा संग्रहण के दौरान घर से ही गीला-सूखा अलग-अलग कचरा लेने के अलावा सेंटर में साफ सफाई रखने के निर्देश सेंटर सुपरवाईजर को दिये। उन्होंने रानीसागर उलट के पास साफ सफाई रखने पानी से बदबू की शिकायत पर चुना ब्लीचिंग डालने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को दिये। नीलगिरी पार्क में सफाई निरीक्षण के दौरान कालोनी में समुचित साफ सफाई, रोड में डिवाईटर के आसपास साफ सफाई करने, नियमित रूप से कचरा उठाने निर्देशित किये। निरीक्षण के दौरान प्र. सहायक अभियंता दिलीप मरकाम व सुश्री पिंकी खाती, उप अभियंता दीपक महला व अनिमेष चंद्राकर, पीआईयू देवेश साहू, प्र. पटवारी मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।
