राजनांदगांव। अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला महासचिव ऋषभ रामटेके एवं शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान के संयुक्त नेतृत्व में मोतीपुर क्षेत्र में चल रही अवैध शराब बिक्री को लेकर गुरुवार को सहायक आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि अवैध रूप से बिक रही शराब पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा कोचियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
इस संबंध में जिला महासचिव ऋषभ रामटेके ने बताया कि मोतीपुर क्षेत्र में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है, जो कि कानून का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस अवैध कारोबार को कुछ प्रभावशाली नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिससे प्रशासनिक कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
वहीं शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान ने कहा कि अवैध शराब की खुलेआम बिक्री से क्षेत्र के युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और सामाजिक ताना-बाना भी प्रभावित हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद सहायक आबकारी आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अवैध शराब विक्रेताओं पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी और मोतीपुर क्षेत्र में अवैध बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाएगी।
मोर्चा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।