68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कल से

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभांरभ समारोह का आयोजन 18 नवंबर, 2024 को सुबह 10 बजे दिग्जिवय स्टेडियम किया गया है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता घासी साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती हेमा देशमुख द्वारा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत विक्रांत सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति खूबचंद पारख, पूर्व अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास संतोष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत भरत वर्मा, पूर्व चेयरमेन छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन नीलू शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी कोमल सिंह राजपूत एवं समाजसेवी राजेन्द्र गोलछा उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल बालक 14 वर्ष व 17 वर्ष एवं बालिका 14 वर्ष के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए विभिन्न राज्यों व संस्थाओं की टीम संस्कारधानी पहुंच गई हैं। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति द्वारा खेल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :