कमला कॉलेज की छात्राओं का अंर्तविश्वविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयन

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव की 2 छात्राओं कु. चांदनी गावड़े बीए द्वितीय वर्ष एवं कु. हेमलता दुग्गा बीए द्वितीय वर्ष का चयन पं. रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय, रायपुर में दिनांक 12 से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंर्तविश्वविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता हेतु हुआ है। इसके पूर्व पं. रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दोनों छात्राओं का चयन किया गया। महिला कबड्डी टीम का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 08.11.2024 से 11.12.2024 तक शासकीय महाविद्यालय, भिलाई 3 में आयोजन किया जा रहा है। इस टीम के मैनेजर रमेश त्रिपाठी शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय, भिलाई-3 एवं कोच डॉ. नीता एस. नायर क्रीड़ाधिकारी शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव हैं। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, क्रीडाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर एवं समस्त प्राध्यापकों ने बधाई दी।

अपने दोस्तों को शेयर करें :