कमला कालेज की छात्राओं का अंर्तविश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता हेतु चयन

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव की 2 छात्राओं कु. थनेश्वरी बीए भाग-दो एवं कु. चारू रंगारी बीए भाग-एक का चयन कलिंगा विश्व विद्यालय भुवनेश्वर, उड़ीसा में दिनांक 6 से 10 नवंबर तक आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंर्तविश्वविद्यालयीन वॉलीवाल प्रतियोगिता हेतु हुआ है। इसके पूर्व शासकीय डीबी कन्या महाविद्यालय, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दोनों छात्राओं का चयन किया गया। कु. थनेश्वरी एवं कु. चारू रंगारी पिछले कई वर्षों से श्रीमती संध्या धुर्वे (पुलिस विभाग) से स्टेट स्कूल, राजनांदगांव में वॉलीवाल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, क्रीड़ाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर एवं समस्त प्राध्यापकों ने बधाई दी।

अपने दोस्तों को शेयर करें :