राजनांदगांव । छठ पर्व के पावन अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने राजनांदगांव के बेला पचरा स्थित तालाब में पहुंचकर छठी मैया की पूजा-अर्चना की और सूर्य देव को जल अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की बधाई दी और सनातन धर्म में इस पर्व के महत्व को भी साझा किया।
छठ पर्व सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो मुख्य रूप से सूर्य देवता और छठी मैया की उपासना के लिए मनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। छठ पूजा में व्रती महिलाएं और पुरुष नदियों, तालाबों या जलाशयों के किनारे खड़े होकर उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। ऐसा माना जाता है कि सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा करने से भक्तों को स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और संतान का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
छठ पर्व के इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपनी उपस्थिति से श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ायाl