“तथागत पांडे का ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान: दीपावली पर शहरवासियों से लोकल खरीददारी की अपील”

अपने दोस्तों को शेयर करें :

तथागत पांडे ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का किया आग़ाज़
शहरवासीयो से लोकल खरीदी की अपील की।
वीडियो के माध्यम से तथागत ने संस्कारधानी से लोकल खरीददारी पर ज़ोर डालने का निवेदन किया। तथागत ने कहा की दीपावली पर्व के अवसर पर हमे ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन खरीदी करनी चाहिए। सड़क में जो दुकानें सजी है वहा से दिया लाई बताशा खरीदे। उनसे मोल भाव ना करे जबकि उचित दाम में खरीदे। हमारे शहर में एक से बढ़ कर एक लाइट की दुकानें है अपने घर को लाइट से सजाने के लिए यही अपने शहर की दुकानों से लाइट खरीदे ऑनलाइन नहीं। कपड़ा का ज़बरदस्त मार्केट है तो फिर ऑनलाइन क्यों। म्युनिसपल स्कूल में ज़बरदस्त फटाको की दुकान सजी हुई है वहाँ से फटाके खरीदे और ढेर सारा ख़रीदे। ज्ञात को हम सब एक परिवार है और पूरा परिवार दिवाली मनाए ऐसा कुछ हम सब को मिल के करना है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :