राजनांदगांव। प्रार्थी चंद्रशेखर वर्मा पिता सेवकराम वर्मा, उम्र-51 साल, साकिन ग्राम कल्याणपुर, थाना डोंगरगढ़, जिला-राजनंादगांव जो करवारी फारेस्ट नाका में खाना बनाने का मजदूरी कार्य करता है, जो दिनांक 8 अक्टूबर एवं 9 अक्टूबर 2024 के बीच रात्रि में करवारी फारेस्ट रेस्ट हाउस में खाना गरम कर मेला ड्यूटी में आये अधिकारियों के लिये खाना परोस रहा था, कि उसी समय डोंगरगढ़ का राहुल ओझा एवं विमल अग्रवाल खाना बनाने वाले रूम में आकर हम लोग पत्रकार है, बोलते हुये प्रार्थी के साथ गाली-गलौज किये और खाना लगाओ बोले। प्रार्थी के द्वारा अभी साहब लोगों को खाना दूंगा कहने पर राहुल ओझा एवं विमल अग्रवाल ने दारू पीने के लिये पैसे दो कहते हुये प्रार्थी के पैंट की जेब में हाथ डालकर 500 रूपये निकाल लिये एवं प्रार्थी से धक्का-मुक्की कर जान से मार देने की धमकी दिये, जिसकी लिखित शिकायत पर थाना डोंगरगढ़ में धारा-296, 115(2), 351 (2), 119 (1), 3 (5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसके एक माह पूर्व आरोपी राहुल ओझा के द्वारा शराब के नशे में सीएचसी डोंगरगढ़ के प्रसव कक्ष में घुसकर गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया था, जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 432/2024 धारा-221, 296 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है।
