म्युनिस्पल स्कूल में पहुंची जांच टीम, दिया था बच्चों को नियम विपरीत प्रवेश

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पीएमश्री सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सत्र 2024-25 में बच्चों को नियम विपरीत दिए गए प्रवेश को लेकर मंगलवार को बालोद जिले से जांच दल पहुंचकर दस्तावेजों को खंगाला, अधिकारियों और शिकायतकर्ता से लिखित में बयान लिया गया।
कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति ने प्रत्येक कक्षा के लिए 50 सीटें निर्धारित किया था। रिक्त सीट के विरुद्ध अधिक पात्र आवेदकों पर लॉटरी से चयन किया जाना था। प्राप्त पात्र आवेदनों के लिए उच्च अधिकारियों एवं पालकों के समक्ष ऑफ लाइन लॉटरी निकाली गई थी, वेटिंग लिस्ट वालों के लिए भी लॉटरी निकाली गई थी, लेकिन निर्धारित 50 सीटों पर 60 बच्चों को नियम विपरीत प्रवेश दिया गया। अतिरिक्त सीटों पर जिन बच्चों को प्रवेश दिया गया, उनका नाम वेटिंग लिस्ट में भी नहीं है, कई बच्चों ने तो ऑनलाइन आवेदन तक नहीं किया था। अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश लेने कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति से अनुमति भी नहीं ली गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि मनमाने ढंग से कुछ खास लोगों के बच्चों को उनसे पैसे लेकर अनुचित माध्यम से प्रवेश दिलाया गया।
छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल की लिखित शिकायत मंगलवार को गुण्डरदेही, जिला-बालोद से जांच टीम स्कूल पहुंचकर शिकायतकर्ता के समक्ष जांच की। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, पूर्व प्राचार्य को भी जांच में उपस्थित होने पत्र जारी किया गया था, लेकिन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित थे, सिर्फ पूर्व प्राचार्य रश्मि सिंह और वीरेंद्र दुबे से बयान लिया गया और वर्तमान में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य कुमकुम झा से दस्तावेज लिया गया। जांच अधिकारी अब अपना जांच प्रतिवेदन संयुक्त संचालक दुर्ग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :