डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर उमड़ी लाखों की भीड़, कुमार विश्वास की कविताओं ने मोहा मन

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर प्रदेश के प्रभारी मंत्री, विधायकों और सांसदों सहित सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहे। शहर के वरिष्ठ नागरिकों से लेकर आम जनता तक हर वर्ग ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का आयोजन युवा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष भावेश बैद ने किया, और इसे म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया गया। दिनभर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, डॉ. रमन सिंह ने भाजपा कार्यालय और अन्य प्रमुख स्थलों पर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने आजाद चौक में चौपाल लगाकर अपने जन्मदिन का उत्सव मनाया, जहां लोगों ने उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं दीं।

प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में बेहतरीन व्यवस्था की, जिससे विराट कवि सम्मेलन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कुमार विश्वास की कविताओं ने उपस्थित जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे आयोजन को एक यादगार अनुभव बना दिया।


अपने दोस्तों को शेयर करें :