
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने अपनी शानदार कविताओं से समां बांधा, जिसे सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर प्रदेश के प्रभारी मंत्री, लगभग सभी विधायक और सांसद मौजूद थे। शहर के वरिष्ठ नागरिकों सहित हर वर्ग के लोगों ने इस कवि सम्मेलन का आनंद उठाया। डॉ. रमन सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों का आत्मीय स्वागत किया।
युवा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष भावेश बैद द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन ने एक ऐतिहासिक रूप ले लिया। डॉ. रमन सिंह ने भाजपा कार्यालय और आजाद चौक में चौपाल के माध्यम से अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं, और प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्था ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।