राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शासन से मानता प्राप्त तेंदूपत्ता परिवहन कर्मी वेलफेयर सोसाइटी का निर्माण राजनांदगांव में किया गया है। मंगलवार को परिवहन कर्मी वेलफेयर सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई थी, जिसे सर्वसम्मति से कार्यकारणी का गठन किया गया। सरंक्षक राजू झा, राम सिंह, राजबीर सिंह, जिलाध्यक्ष विक्की बग्गा, उपाध्यक्ष विक्की खान, सचिव एसडी वर्मा को बनाया गया है। बैठक में अहम् निर्णय लिए गए और यह सुनिश्चित किया गया कि 10.9. 2024 तक कोई भी गाड़ी तेंदूपत्ता लोडिंग कर सकता है, किंतु 10.9.2024 के बाद राजनांदगांव जिले के अतिरिक्त अर्थात बाहर की गाड़ी बिना तेंदूपत्ता परिवहन कर्मी वेलफेयर सोसाइटी अर्थात यूनियन के बिना अनुमति के लोडिंग नहीं होगी एवं कंटेनर गाड़ियों की लोडिंग भी पूर्णतः बंद कर दी जाएगी। राजनांदगांव में समस्त गाड़ी मालिक एवं कर्मियों को इसकी सूचित किया गया है। परिवहन कर्मी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजनांदगांव में ऐसी यूनियन की स्थापना की गई, जिसमें वाहन मालिक एवं काम करने वाले मजदूर को शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त संस्था में हम सभी परिवहन कर्मियों को शामिल करने जा रहे है, जिसके लिए 10.9.2024 को एक महा बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें हम मजदूरों की कार्यशैली सुरक्षा व्यवस्था, वेतनमान, कायदा नियमानुसार किया जाएगा।
